Happy Gantantra Diwas shayari hindi






Republic Day Shayari 2018

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||


Republic Day Shayari 2018

 आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2018 की शुभकामनाये.


Republic Day Shayari 2018
 
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
Republic Day Shayari 2018
 
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा



Republic Day Shayari 2018
 
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.


चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,


Happy Gantantra Diwas

देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…


Happy Gantantra Diwas

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||


Happy Gantantra Diwas


भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.


Republic Day Shayari 2018

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||


Happy Gantantra Diwas

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!


Happy Gantantra Diwas

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले ||


Happy Gantantra Diwas

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए ||


Happy Gantantra Diwas

वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान ||


Happy Gantantra Diwas

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||


Happy Gantantra Diwas

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||


Happy Gantantra Diwas
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है ||


Happy Gantantra Diwas

इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के ||


Happy Gantantra Diwas
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…


Happy Gantantra Diwas

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||


Happy Gantantra Diwas

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
|| जय हिंदी जय भारत ||


Happy Gantantra Diwas

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||


Happy Gantantra Diwas

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना ||
जय हिन्द जय भारत….

Republic Day Shayari 2018

 भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें||
|| गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||


Happy Gantantra Diwas

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
| जय हिन्द , जय भारत ।
|| वन्दे मातरम ||

Happy Gantantra Diwas

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
|| जय हिन्द ||
||…Happy Republic Day 2018….||




Republic Day Shayari 2018

 
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति शायरी
6 ऐसी बाते जो 26 जनवरी को बनाती है खास!
रिपब्लिक डे – गणतंत्र दिवस पर कवितायें



 Poem on Republic Day in Hindi 2018

दरवाजे पे कुंडी मारो,कोई ना
बचके जाने पाये,
आर्मी को समझा दो फायरिंग
गलती से भी रुक ना जाय,
दबा दबा जो फील करें वो
जाके बम,गोली गटक ले..
और जिसको नहीं रहना यहॉ पें
वो पाकिस्तान में भैस चरायें..
बस आज की बात हैं
कल सें नयी शुरूआत हैं
जी भर के ठोक लो भाईयों
ना घरवालें इनकें बाप हैं.. यहॉ पर
पर अपना राज हैं डरनें की क्या
बात हैं
.
ये तो बस शुरूआत हैं..
ये तो बस शुरूआत हैं…
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं….
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं….
बाद में ना कहना कुछ भी पहले
ही दे दूँ वार्निंग
वन्दे मातरम कहना होगा एवरी
इन दा मोर्निंग
जी भर के मार ले आर्मी
मार मार के तोड़ दे हड्डी
महबूबा पुलिस बुला लेगी तो
मोदी तेरा कर लेगा हेंडल सूचना
जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुप चाप वो चौक पे आये
चौक पे आके जन गण मन गाये नखरें
बकरे ना दिखाये
भारत को कर दे बायें बायें नही
तो आर्मी वाले दो तीन ऐक्शन
और दिखायें
धुलाई करनी है हो..हम धुलाई
करेंगे हो..
किसी के भी पापा से नहीं डरेगे
हम हैं बेटे हिन्द के हैं बाप तुम्हारें
हम
हमें रोक के दिखाये जिसकी बम
में है दम
खुशनुमा माहौल में छाई तुम पर
खुमारी है
सारे आका बैठ गए पर तुम्हारी
गुन्डागर्दी जारी है
अरे पंगा तो अब तुम शुरू करे अब की
बारी हमारी हैं
मोदी जी की नौक पे रखी
दुनिया सारी हैं…
.
ये तो बस शुरूआत हैं..
ये तो बस शुरूआत हैं…
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं….
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं….!! जय हिन्द !
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

1 comment:

  1. गणतंत्र दिवस की शायरी

    https://www.digihelpguru.in/2019/01/republic-day-shayari-hindi.html

    ReplyDelete